Admission Process


प्रवेश के संबंध में सामान्य नियम 

श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में छात्राओं का प्रवेश, प्रवेश समिति की संस्तुति, अनुसासनाधिकारी की सहमति एवं प्राचार्य के अनुमोदन के बाद होता है । इस संदर्भ में कुछ सामान्य नियम निम्नांकित है :-

महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सभी जाति / वर्ग एवं समुदाय तथा धर्म के कुछ लोग समान अधिकार रखते हैं । 

प्रवेश के इच्छुक छात्राओं को आवेदन फॉर्म पूर्व रूप से भरकर आवश्यक सूचना एवं प्रमाण - पत्रों के साथ अंतिम तिथि के पहले कार्यालय में जमा करना होता है । 

प्रवेश फार्म की जांच प्रवेश समिति के समक्ष होती है। इसमें अभ्यार्थी यदि अर्ह और पाया जाता है तो उसके प्रवेश की संस्तुति प्रदान कर दी जाती है अभ्यर्थी को कार्यालय में शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया जाता है। 

प्रवेश के समय कोई छात्रा टी. सी. (प्रवजन प्रमाण पत्र) आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराती है तो 30 दिन के बाद उसका प्रवेश निरस्त माना जाएगा । 

एक बार शुल्क जमा होने पर उसे किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा। 

यदि राज्य सरकार / विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क में कोई संशोधन किया जाता है तो निर्धारित तिथि से वह प्रभावी माना जाएगा

सुरक्षित धन एवं नामांकन शुल्क केवल नए छात्राओं से लिया जाएगा

प्रयोगशाला शुल्क केवल सम्बंधित छात्राओं से लिया जाएगा

डिग्री शुल्क बी.ए. - तृतीय वर्ष,  बी.कॉम. - तृतीय वर्ष एवं एम.ए. - द्वितीय वर्ष के छात्राओं से ही लिया जाएगा

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियम एवं शुल्क प्रक्रिया संपूर्ण छात्राओं पर एक साथ प्रभावी होगी। 

पुस्तकालय सुविधा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक छात्रा को पुस्तकालय कार्ड लेना आवश्यक होगा । 

छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में आना अनिवार्य है। 


विशेष :-

ऐच्छिक विषय में किन्ही तीन विषयों का अध्ययन करना है। कोई भी छात्रा दो से अधिक प्रयोगात्मक विषय नहीं ले सकती।

अर्थशास्त्र एवं संगीत विषय में केवल एक ही विषय का चयन करना होगा ।

स्नातक कला तृतीय वर्ष में मात्र 2 विषयों का ही चयन करना होगा अतः स्नातक कला प्रथम वर्ष में ही विषयों का चयन पूर्ण सावधानी एवं भविष्य को देखते हुए करना चाहिए। 

प्रवेश के बाद विशेष परिस्थिति में विषय परिवर्तन की अनुमति मिलने पर विषय परिवर्तन किया जाएगा ।

प्रयोगात्मक विषय का शुल्क समायोजित नहीं होगा।