About College
हमारा उद्देश्य हमारी मंजिल
1. छात्राओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना।
2. छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व का विकास करना।
3. भारतीय संस्कृति की भावना जागृति करना।
4. छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना।
5. छात्राओं में सामाजिक अंधविश्वास के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना।
6. उन्नति शिक्षा प्रणाली द्वारा महिला शिक्षा को गुणात्मक स्तर प्रदान करना।
स्थापना
आजमगढ़ के प्रबुद्ध अग्रवाल समाज द्वारा उच्च स्तरीय नारी शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए 1966-67 सत्र में गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध पूर्वांचल में प्रथम महिला महाविद्यालय के रूप में इसकी स्थापना हुई। यह महाविद्यालय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबंध है।
स्थित भूमि भवन
छात्राओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से महाविद्यालय नगर के मध्य सब्जी मंडी चौराहा से उत्तर दलसिंगार मोहल्ले में (पंजाब नेशनल बैंक/पशु अस्पताल के निकट) स्थित है। महाविद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु पर्याप्त कमरे, विशाल हाल, लाइब्रेरी तथा क्रीड़ा मैदान है।
योजनाएं
हमारी भावी योजनाओं में महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न नए विषयों में कक्षाएं संचालित करने, नए संकाय खोलने एवं D.L.Ed. (B.T.C.) की मान्यता हेतु प्रयास जारी है। छात्राओं हेतु भव्य छात्रावास की योजना है।
अभिभावकों से निवेदन
महाविद्यालय अपने छात्राओं, अभिभावकों से अनुरोध करता है कि अपने पाल्य के संबंध में समस्त शैक्षिक जानकारी महाविद्यालय से प्राप्त करते रहें। महाविद्यालय एक सामाजिक संस्था है। अभिभावक एवं छात्राएं इस के सक्रिय सदस्य हैं। अतः अभिभावक अपने पाल्या को समय से विद्यालय भेजें तथा महाविद्यालय विकास को नई दिशा दें। सभी छात्राएं अनुशासन से बंधी है। महाविद्यालय अनुशासन को अपनी प्राथमिकता देता है। अनुशासन के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। आप अपने पाल्या को महाविद्यालय में निर्धारित ड्रेस में ही भेजें।
|