Library


पुस्तकालय वाचनालय रीडिंग रूम एवं कॉशन मनी संबंधी नियम


1. पुस्तकों के आदान-प्रदान का समय 10:30 से 2:00 बजे हैं। खाली समय में बैठकर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है।

2. पुस्तकालय या वाचनालय में शांति या अनुशासन रखना प्रत्येक सदस्य के लिए आवश्यक है।

3. किसी भी पुस्तक पर चिन्ह लगाना, गंदा करना या फाड़ना गंभीर अपराध माना जाएगा तथा क्षतिपूर्ति देनी होगी।

4. प्रत्येक छात्रा को 2 पुस्तकें एक साथ 15 दिन के लिए निर्गत की जाएगी।

5. निर्धारित समय में पुस्तकें वापस न करने की दशा में 25 पैसे प्रति दिन के हिसाब से अर्थदण्ड देय होगा। 10 दिन से अधिक विलंब होने पर अर्थदण्ड 50 पैसे प्रतिदिन हो जाएगा।

6. समस्त पुस्तकें परीक्षा प्रारंभ के 15 दिन पूर्व जमा कर पुस्तकालय से अदेय प्रमाण - पत्र ले लेना होगा अन्यथा परीक्षा प्रवेश - पत्र प्रदान नहीं किया जाएगा ।  पुस्तकों का सही दशा में वापस करना छात्रा का व्यक्तिगत दायित्व होगा।

7. महाविद्यालय छोड़ने वाले छात्राओं को काशनमनी निकालने के लिए आवेदन करने से पूर्व महाविद्यालय के सभी देयों  का भुगतान करना होगा अन्यथा काशनमनी जब्त करके महाविद्यालय कोष में जमा कर दी जाएगी।

प्लेटो और राजनीतिक विचार by Dr. Usha Kumari (Assistant Professor, Political Science)

राजनीति तिज्ञान में उत्तर-व्यिहारिाद की संकल्पना by Dr. Usha Kumari (Assistant Professor, Political Science)

Psychometric Methods (मनोमिति विधिया)by Dr. Awadhesh Maurya (Assistant Professor, Psychology)