Manager Message
श्रद्धेय अभिभावक एवं प्रिय छात्राओं
श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है । यह नगर क्षेत्र के मध्य स्थित एक अनुदानित महिला महाविद्यालय है। विगत ५३ वर्षो से आजमगढ़ ही नहीं अपितु पूर्वांचल में शिक्षा एवं संस्कृति के विशिष्ट केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। यह महाविद्यालय पूर्वांचल का एक ऐसा चमकता सितारा है, जो महिला - शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योगदान दे रहा है। महाविद्यालय नगर के प्रबुद्ध समाज के मार्ग दर्शन एवं सहयोग से महिला समाजोत्थान में महति सेवा प्रदान कर रहा है।
हम आपको ऐसी संस्था से जोड़ रहे है, जिसका उददेश्य छात्राओं को गुडवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ - साथ उन्हें स्वावलम्बी बनाने, आत्मनिर्णय लेने, लक्ष्य प्राप्ति एवं उनकी वैयक्तिकता का पूर्ण विकास करते हुए उन्हें अपने वातावरण से सामन्जस्य स्थापित करने में सहायता देना है तथा उन्हें जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। हमारा उददेश्य है कि छात्राओं के व्यवहार, विचार और दृष्टिकोण में ऐसा परिवर्तन करना जो समाज, देश और विश्व के लिए हितकर हो। शिक्षा वह कुंजी है, जिससे व्यक्तित्व और विकास के सभी ताले खुलते है। महविद्यालय विगत कई दशकों से आजमगढ़ के छात्राओं के जीवन का बहुआयामी विकास कर दुसरों के लिए रोल माडल का कार्य किया है।
आप सभी के सहयोग से स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर (एम.ए) स्तर पर संस्कृत , समाजशास्त्र, हिंदी, सिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान , एवं स्नातक (बी.ए.) स्तर पर गृह विज्ञान , शारीरिक शिक्षा तथा वाणिज्य संकाय (बी. काम.) विषयों के शासन / विश्वविद्यालय से स्थायी मान्यता प्राप्त कर छात्रावों हेतु पठन - पठान की सुविधा प्रदान कर महाविद्यालय की गरिमा बढ़ाने का प्रयास किया गया है। महाविद्यालय में (बी.एड, बी.कॉम. , बी.ए.) में १३ विषय एवं (एम.ए.) ५ विधयों की शिक्षा प्रदान की जा रही है ।
महाविद्यालय में आर ओ - सीतल जल की व्यवस्था है। महिला प्रशाधन कच्छ, छायादार सायकिल स्टैंड का भी निर्माण कराया गया है। महाविद्यालय सी.सी. टी.वी. कैमरा युक्त है। महाविद्यालय के छात्रावों को सेनेटरी पैड देने की व्यवस्था है एवं उसे नस्ट करने की भी मशीन व्यवस्था कर दी गई है।
महाविद्यालय का परिसर पूर्णतः अनुसाशित एवं संस्कार युक्त शिक्षा को निरंतर गति प्रदान कर रहा है। मुझे संतोष है की यहाँ प्राध्यपिकाएँ निष्ठां पूर्वक अध्ययन - अध्यापन एवं शोध के प्रति सचेस्ट है महाविद्यालय के कई प्रवक्तावों के अधीन छात्र एवं छात्राएं पी.एच.डी. भी कर रहे है।
महाविद्यालय में रोवर्स / रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई भी संचालित हो रही है मैं अपने महाविद्यालय की प्रबंध समिति, अग्रवाल समाज, अभिभावक गण, प्राचार्य, निष्ठावान प्रवक्ताओं एवं समस्त कर्मचारियों का आभारी हूं जो इस महाविद्यालय को अपने ज्ञान एवं कर्म की सहभागिता प्रदान कर इस संस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं |
वर्तमान सत्र में विभिन्न विषयों के संकाय - कच्छ (डिपार्टमेंट्स) का नया निर्माण एवं छात्राओं हेतु प्रसाधन - कक्ष का नया निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है |
मेरी और महाविद्यालय परिवार की हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
प्रबंधक
सुधीर अग्रवाल
|