दिनांक 16/08/2022 को 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा'
दिनांक 16/08/2022 को 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' सप्ताह के तहत प्राचार्या डाॅ निशा कुमारी की अध्यक्षता में  'ओज का कवि' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए बालकृष्ण शर्मा 'नवीन', रामधारी सिंह 'दिनकर', सुभद्रा कुमारी चौहान व श्यामनारायण पाण्डेय इत्यादि प्रसिद्ध कवियों की उन कविताओं का पाठ किया गया, जो वीर रस से ओतप्रोत हैं।
तत्पश्चात कविता वाचन के आधार पर रागिनी विश्वकर्मा,सोनी कुमारी,मानसी साहू व रशिका साहू ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डाॅ मधुरिमा अस्थाना व श्रीमती स्मिता मिश्रा रहीं।महाविद्यालय की शिक्षक गण ,डॉ माहेजबी ,श्रीमती सुषमा मौर्या, श्रीमती रागिनी गौतम , श्रीमती सपना साहू  उपस्थित रही कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डाॅ दीपिका दूबे (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी  विभाग )ने किया।


16-Aug-2022 08:58:28 PM