दिनांक 10/08/2022 को महाविद्यालय में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव ' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान
दिनांक 10/08/2022 को महाविद्यालय में ''आज़ादी का अमृत महोत्सव '' के अंतर्गत  ''हर घर तिरंगा'' अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाए जाने के संदर्भ में प्राचार्या  डॉ निशा यादव की अध्यक्षता में समस्त प्राध्यापकों की बैठक आहूत की गई। 
    बैठक में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले ''हर घर तिरंगा'' अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, काकोरी ट्रेन एक्शन, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी तथा मंगल पांडेय और चित्तू पांडेय जयंती समारोह इत्यादि को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं सेल्फी विद् तिरंगा , भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।
    इसी क्रम में उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 13 अगस्त को महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ''तिरंगा रैली'' निकाली जाए।बैठक में प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी व रोवर्स रेंजर्स इकाईयों द्वारा तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों को आयोजित  कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
   उक्त बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण और तृतीय श्रेणी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।



15-Aug-2022 12:02:36 PM