श्रीअग्रसेन महिला पीजी कालेज में 179 छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्टफोन
प्रकाशनार्थ
डिजी शक्ति योजना के जरिए तकनीकि सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा - सुधीर अग्रवाल
श्रीअग्रसेन महिला पीजी कालेज में 179 छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्टफोन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के तहत नगर के श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ के सभागार में बुधवार को स्नातक की 179 छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन मिलते ही छात्राएं चहक उठी। स्मार्ट फोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
छात्राओं स्मार्ट फोन वितरित करते हुए मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान डिजीटल युग में स्वअध्ययन एवं पूरी दुनिया से जुड़ने के लिए स्मार्ट फोन एक महत्वपूर्ण उपयोगी साधन है।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए प्रबंधक सुधीर अग्रवाल जी ने कहाकि डिजी शक्ति योजना के माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाए जाने का प्रयास सराहनीय हैं। इसके माध्यम से तकनीकि सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसका जितना अधिक सकारात्मक उपयोग होगा उतना ही व्यापक छात्राओं का शैक्षिक विकास होगा। कोविड-काल में ई-शिक्षा को बढ़ावा मिला है, डिजी शक्ति योजना से आच्छादित छात्राओं के उन्नति में यह मील का पत्थर साबित होगा।
कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल जी ने कोरोना काल में अध्ययन में आई कठिनाईयों का जिक्र करते हुए डिजी शक्ति योजना को कारगर बताते हुए सरकार के पहल की तारिफ की। उन्होंने कहाकि अब  छात्राएं आनलाइन कक्षाएं करके अपने पाठ्यक्रम का अध्ययन समय से कर सकेंगी। 
अंत में आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या डॉ निशा कुमारी ने सभी छात्राओं को आनलाइन अध्ययन हेतु स्मार्ट फोन के महत्व को विस्तार से समझाया। प्राचार्या ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष में 127, बीकाम में 22, बीएड तृतीय समेस्टर के 30 छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किए गए। संचालन मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डा अनुभा श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर शिक्षिका डॉ ऊषा कुमारी, श्रीमती गरिमा अग्रवाल, श्रीमती रागिनी गौतम, श्रीमती सुषमा मौर्या, श्रीमती स्मिता त्रिपाठी, डा सविता यादव व अखिलेश यादव सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।
भवदीय


प्राचार्या





Video Link :
https://www.youtube.com/watch?v=e4ZgWkQgrGA
07-May-2022 03:24:47 PM