आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ में संस्कृत विभाग में श्रीमती सपना साहू की अध्यक्षता में "महात्मा गांधी जीवन एवं योगदान
विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने गांधी जी के स्वतंत्रता प्राप्ति के मूल्य सिद्धांत ,स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके योगदानों को व्यक्त किया कि किस प्रकार उन्होंने विभिन्न आंदोलनों को करते हुए अपना संपूर्ण जीवन भारत की आजादी के लिए समर्पित कर दिया  विभाग अध्यक्ष सपना साहू ने छात्राओं को गांधी जी के ऑटोबायोग्राफी "सत्य के साथ मेरे प्रयोग "से अवगत कराया तथा उन्हें स्वयं पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया ।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः बीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं शालू ,वर्षा यादव एवं सिकम ने प्राप्त किया ।प्रतियोगिता की समाप्ति पर हमारी प्राचार्य प्रोफेसर जूही शुक्ला ने समस्त छात्राओं को आशीर्वाद एवं साधुवाद प्रेषित किया।








आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग में 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत "महात्मा गांधी के शैक्षिक  विचारों" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें B.Ed की छात्राओं ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और शैक्षिक योगदान पर अपने विचारों को प्रस्तुत कर उनकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता को उजागर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जूही शुक्ला मैडम ने छात्राओं को साधुवाद प्रेषित किया।
07-Oct-2024 12:53:41 PM