पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण स्वच्छता
श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रांगण में दिनांक १४-०२-२०२२ से १९-०२-२०२२ तक पर्यावरण स्वच्छता और संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इसके तत्वाधान में दिनांक १४-०२-२०२२ को सर्वप्रथम सफाई अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत वी.एड. की छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को स्वयं अपने महाविद्यालय प्रांगण और बी.एड. विभाग की साफ सफाई करके स्वच्छता के महत्व को सीखा । दिनांक १६-०२-२०२० को ईसी सन्दर्भ में पर्यावरण संरक्षण और जागरूक से सम्बन्धित विषय पर छात्राओं ने निबन्ध लेखन किया और पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझा। दिनांक १७-०२-२०२२ को इसी सन्दर्भ में पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षों के महत्व को समझने और पर्यावरण के सन्तुलन में इसकी भूमिका को दर्शाने के लिए  ''वृक्षारोपण'' का आयोजन किया गया जिसमें बी.एड. की छात्राओं ने ''वृक्षारोपण'' किया । दिनांक १९-०२-२०२२ को छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन लेखन का कार्य किया और पर्यावरण जागरूकता के लिये रैली निकाली गयी जिसमें स्लोगन के माध्यम से पर्यावण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसी दिन अपराह्न १२ः०० बजे से नुक्कण नाटक को आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये किया गया। जिसमें बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के चार ग्रुप स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर, माँ. गाँधी और महर्षि रविन्द घोस ने प्रतिभाग किया। 

जिनका विषय है - पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण स्वच्छता ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष श्रीमती रागिनी गौतम, डॉ. महेजबीन, सुश्री वन्दना सिंह, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तवा, कंचन प्रभा, अखिलेश यादव, आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय कि प्राचार्या डॉ. निशा कुमारी मैडम ने इस अवसर पर बी.एड. की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।


05-Mar-2022 08:32:11 PM