दिनांक 14.8.2024 को बी0एड0 विभाग में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिता |
दिनांक 14.8.2024 को बी0एड0 विभाग में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें B.Ed. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा राय, द्वितीय स्थान शिखा यादव एवं तृतीय स्थान अर्पित यादव ने प्राप्त किया जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में ज्योति यादव को प्रथम स्थान, तनु गौतम को द्वितीय स्थान एवं नीलम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्राचार्य प्रोफेसर जूही शुक्ला ने सभी को बधाई दी और प्रबंधक जी ने साधुवाद प्रेषित किया।
|
20-Aug-2024 04:41:08 PM |