दिनांक 13/08/2024 को 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत डाॅ दीपिका दुबे
दिनांक 13/08/2024 को 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत डाॅ दीपिका दुबे, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग द्वारा 'कविता पाठ' का आयोजन किया गया। जिसमें बी ए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया।
 कार्यक्रम के आरंभ में डाॅ दीपिका दुबे ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला के महत्व पर प्रकाश डाला।
   तत्पश्चात बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा शालिनी, साक्षी, द्वितीय वर्ष  की छात्रा अंशिका, वर्षा तथा तृतीय वर्ष की छात्रा संजना सोनकर व रैना गोंड ने क्रमशः सुभद्रा कुमारी चौहान, सोहन लाल द्विवेदी, माखनलाल चतुर्वेदी, रामनरेश त्रिपाठी, जयशंकर प्रसाद तथा शिवमंगल सिंह सुमन की  देशभक्ति एवं राष्ट्रीय चेतना से संबंधित कविताओं का पाठ किया।
 कविता पाठ के उपरांत छात्राओं ने भाषण दिए, जिसमें उन्होंने राष्ट्र के भीतर पहचान, एकता व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण एवं उसकी आकांक्षाओं के साथ मजबूत जुड़ाव को अभिव्यक्त किया। 
  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर जूही शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को साधुवाद देते हुए भारतीय राष्ट्रीय चेतना की प्राचीनता, ऐतिहासिकता एवं भारतीय संस्कृति के मूलभूत तत्वों को रेखांकित करते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति स्वकर्तव्यों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया।प्रबंधक श्री सुधीर अग्रवाल जी ने बधाई प्रेषित की।


20-Aug-2024 04:31:57 PM