आज दिनांक 12/08/2024 को मनोविज्ञान विभाग द्वारा "आजादी का महत्व " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। |
आज दिनांक 12/08/2024 को मनोविज्ञान विभाग द्वारा "आजादी का महत्व " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अनुभा श्रीवास्तव द्वारा आजादी के महत्व को रेखांकित किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य प्रो जूही शुक्ला ने छात्राओं को साधुवाद दिया।
इस पत्र के आलोक में सभी शिक्षक महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
1-सांस्कृतिक प्रस्तुति
संगीत विभाग
2- खेलकूद प्रतियोगिता
शारीरिक शिक्षा विभाग
3 -गोष्ठी
राजनीति विज्ञान विभाग
4- कविता
हिन्दी विभाग
5- श्लोक वाचन
संस्कृत विभाग
6- निबंध
मनोविज्ञान विभाग
7- स्पीच
अंग्रेजी विभाग
8 -रैली
समाजशास्त्र विभाग
9- साजसज्जा निरीक्षण एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं
बी एड विभाग
नोट: सभी कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों की पावन समृति और उनके सम्मान में आयोजित होंगे जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि।
जय हिंद
प्रोफेसर जूही शुक्ला
प्राचार्य
श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, आज़मगढ़
13/08/2024
|
20-Aug-2024 04:10:34 PM |