संस्कार शाला संपन्न
दिनांक 17/10/2022 को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आज़मगढ़ में प्राचार्या प्रोफेसर जूही शुक्ला ने छात्राओं को भारतीय भाषाओं और संस्कृति के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नवीन रचनात्मक सोच के तहत् संस्कारशाला कार्यक्रम का आगाज़ किया.
उन्होंने कहा मोबाइल संस्कृति ने हमारे युवाओं को जहाँ एक ओर सूचनाओं का भण्डार गृह बना दिया है, समाचारों से अपडेट किया है वही  दूसरी ओर उन्हें छोटी दिखाई देने वाली किन्तु महत्वपूर्ण जीवन से जुड़ी शिक्षा से महरूम भी किया है, अत: बहुत ज़रूरी है कि हम शिक्षा की बुनियाद को महत्वपूर्ण और पुख्ता करने के लिए संस्कृति और संस्कारशाला के माध्यम से अपने प्राचीन जीवन मूल्यों को पुनः स्थापित करने के लिए सक्रिय एवं व्यवहारिक रूप से जुड़ें. इसके लिए संस्कारशाला जैसे कार्यक्रम समय समय पर शैक्षणिक गतिविधियों के मध्य आवश्यक रूप से होने चाहिए.
आज सर्वप्रथम छात्राओं को "आशु हिन्दी अल्फाबेट लेखन" की प्रतियोगिता के माध्यम से परखा गया जिसमें श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय  आज़मगढ़ की तक़रीबन 200/ छात्राओं ने भागीदारी की |
इस अवसर पर सभी विभागों के योग्य शिक्षको ने भी विद्यार्थियों का उत्साह बढाया.





18-Oct-2022 12:06:49 PM