17/10/2022 को मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को साइकिल सीखने-सिखाने हेतु प्रेरित किया गया
दिनांक 17/10/2022 को प्रातः काल में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के तहत् महिला स्वावलंबन हेतु छात्राओं को साइकिल सीखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से  श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आज़मगढ़ की नवनियुक्त प्राचार्या प्रोफेसर जूही शुक्ला ने स्वयं  सुबह सुबह महाविद्यालय परिसर में आकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया| आज के प्रशिक्षण में बी काम द्वितीय सेमेस्टर कु छात्रा मुस्कान श्रीवास्तव ने बी काम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी पोद्दार को साइकिल चलाते के शुरुआती गुणों से व्यवहारिक रुप से परिचित करवाया.छात्राओं ने बताया कि उन्हें अपने महाविद्यालय में एक सुरक्षा का एहसास होता है और यहाँ से उन्हें हिम्मत मिल रही है कि वे वर्तमान समय कु चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो रही है.छात्राओं और उनके अभिभावकों ने महाविद्यालय प्रशासन में विशेष रूप से प्रबंधक श्री सुधीर अग्रवाल और प्राचार्या प्रोफेसर जूही शुक्ला का आभार ज्ञापन किया.
पी आर ओ

18-Oct-2022 12:01:21 PM