मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता महाविद्यालय में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत दिनांक: 11-10-2021 को ''मतदान का महत्व'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता की गई दिनांक: 25 -10-2021 को ''मतदान जागरूकता विषय'' पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  दिनांक: 11-11 -2021 को मतदान जागरूकता विषय के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  तथा राष्ट्रीय मतदान दिवस दिनांक: 25 -01 -2022 को स्लोगन राइटिंग और प्रतियोगिता एवं मतदान, जागरूकता रैली निकाली गई।  जिसमे महाविद्यालय में बी.ए., बी.एड., बी.कॉम. एम. ए. की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन करने में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तागड डॉ. उषा, डॉ. अर्पिता मिश्रा, डॉ. अनुभा श्रीवास्तवा, डॉ. महज़बी,  वंदना सिंह, गज़ाला परवीन, सुसमा मौर्या, डॉ. पूनम, श्रीवास्तवा, डॉ. आराधना, डॉ. इन्द्रमती दुबे, डॉ. जेपी यादव, अखिलेश यादव। प्राचार्य डॉ. निशा कुमारी जी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं चयनित प्रथम दितिय तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 


15-Feb-2022 08:05:01 PM